Ratan Tata कौन है ? Ratan Tata motivational quotes
Ratan Tata एक भारतीय उद्योगपति, निवेशक, परोपकारी, और Tata Sons के पूर्व अध्यक्ष हैं, जो वर्तमान में Tata Trust के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।
Ratan Tata कौन है – Biography of Ratan Tata
जब सफल भारतीय व्यवसायियों की बात आती है, तो Ratan Tata सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक है। Ratan Tata एक भारतीय उद्योगपति, निवेशक, परोपकारी, और Tata Sons के पूर्व अध्यक्ष हैं, जो वर्तमान में Tata Trust के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं। Ratan Tata दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार – पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) के प्राप्तकर्ता हैं।
Ratan Tata, Jamsetji Tata के परपोते हैं जिन्होंने Tata group की स्थापना की थी। Ratan Tata को उनकी अध्यक्षता में Tata group को बदलने में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। Ratan Tata, Tata Motors, Tata Steel, Tata Consultancy Services, Tata Power, Tata Global Beverages, Tata Chemicals, Indian Hotels और Tata Teleservices सहित प्रमुख टाटा कंपनियों के अध्यक्ष थे और उनके कार्यकाल में, समूह का राजस्व कई गुना बढ़ गया, कुल मिलाकर 2011-12 में $ 100 बिलियन से अधिक।
Ratan Tata एक दयालु, उदार एवं दरियादिल इंसान हैं, जिनके 65 फीसदी से ज्यादा शेयर चैरिटेबल संस्थाओ में निवेश किए गए है। उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है और साथ ही भारत में मानवता का विकास करना है। Ratan Tata का मानना है की परोपकारियों को अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए। पहले परोपकारी अपनी संस्थाओ और अस्पतालों का विकास करते थे जबकि अब उन्हें देश का विकास करने की जरुरत है। वे हमेशा ही बाढ़ असहाय, गरीबों, मजदूरों पीढ़ितों और जरुरतमंदों की मदद करते रहते हैं।
साल 2020 में कोरोनावायरस(COVID–19) से संक्रमित लोगों की सहायता के लिए भी उन्होंने बड़ी राशि दान दी है। उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है, तो आइए जानते हैं महान उद्योगपति रतन टाटा के जीवन और सफलता के बारे में महत्वपूर्ण बातें–
रतन टाटा की जीवनी एक नजर में – Ratan Tata Information
इनका जन्म 28 December 1937 को मुंबई में हुआ था. मुझे पिताजी का नाम नवल टाटा है. इनकी शुरुआती पढ़ाई Campion School, Mumbai और Cathedral and John Connon School, Mumbai और Bishop Cotton School, Shimla में हुई थी.
इसके बाद इन्होंने अपना ग्रेजुएशन Riverdale Country School, New York City से 1955 में की. 1959 में Cornell University से Architecture में डिग्री प्राप्त की. इन्होंने Harvard Business School से भी Management की पढ़ाई की है.
पढ़ाई पूरा करने के बाद टाटा ग्रुप से जुड़े और अपने मेहनत के दम पर यह सिद्ध कर दिया की इनके अंदर काबिलियत की कोई कमी नहीं है. शुरुआत में इन्हें ऐसी कंपनियों की जिम्मेदारी दी गई जो नुकसान में चल रहे थे. लेकिन Ratan Tata ने अपने मेहनत के दम पर इन कंपनियों को भी फायदे मिला दिया.
इनके काबिलियत को देखकर JRD Tata ने, साल 1981 में Ratan Tata को टाटा इंडस्ट्रीज के उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की.
अपनी अध्यक्षता में Ratan Tata ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरा किए. सन 1998 में Tata Motors ने पहली पूर्णतः भारतीय यात्री कार Tata Indica को बाजार में पेश किया. TATA Nano भी इन्हीं का प्रोजेक्ट था, जिसके जरिए रतन टाटा एक साधारण परिवार चार पहिया वाहन को पहुंचाना चाहते थे. इस कार को लखटकिया कार भी कहा जाता है. हालांकि यह प्रोजेक्ट सफल नहीं रहा, लेकिन इसके कारण आज भारतीय बाजार में बहुत सारी सस्ती कार उपलब्ध है.
पूरा नाम (Full Name) | Ratan Naval Tata |
जन्मदिन का विवरण (Birthday Details) | 28 December, 1937, Surat |
पिता (Father Name) | Naval Tata |
माता (Mother Name) | Sooni Tata |
शैक्षणिक योग्यता (Education) | B.S. (1962) in architecture from Cornell University, New York Advanced Management Program, Harvard Business School |
पुरस्कार (Awards) | पदम भूषण – 2000 पदम विभूषण -2008 नैसकॉम ग्लोबल लीडरशिप (NASSCOM Global Leadership) पुरस्कार -2008 इंडो-इसरायली चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा सन् 2010 में “बिजनेसमैन ऑफ़ दि डिकेड” का सम्मान. etc. |
रतन टाटा को कई सारे पुरस्कार से नवाजा गया. इनका व्यक्तित्व किसी पुरस्कार का मोहताज नहीं है. इनको इनके द्वारा किए गए कामों के लिए कई सारे पुरस्कार दिए गए.
Ratan Tata motivational quotes in Hindi
मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं फैसले लेता हूं और फिर उन्हें सही बनाता हूं।
मैं भारत के भविष्य की संभावनाओं के बारे में हमेशा बहुत आश्वस्त और बहुत उत्साहित रहा हूँ। मुझे लगता है कि यह महान क्षमता वाला एक महान देश है।
अगर आप तेज चलना चाहते हैं, तो अकेले चलिए। लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं, तो साथ चलें।
जीवन में उतार-चढ़ाव हमें बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ECG में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।
कोई भी लोहे को नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन इसकी खुद की जंग हो सकती है! इसी तरह कोई भी व्यक्ति को नष्ट नहीं कर सकता है, लेकिन इसकी अपनी मानसिकता हो सकती है!
मूल्यों और नैतिकता के अलावा जो मैंने जीने की कोशिश की है, जिस विरासत को मैं पीछे छोड़ना चाहूंगा वह बहुत ही सरल है – कि मैं हमेशा वही खड़ा हूं जो मैं सही चीज मानता हूं, और मैंने करने की कोशिश की है मैं जितना निष्पक्ष और न्यायसंगत हो सकता हूं।
मैं ऐसे लोगों की प्रशंसा करता हूँ जो बहुत सफल हैं। लेकिन अगर वह सफलता बहुत ही निर्ममता से हासिल की गई है, तो मैं उस व्यक्ति की प्रशंसा कर सकता हूं, लेकिन मैं उसका सम्मान नहीं कर सकता।
बहुत सी बातें हैं, जो अगर मुझे पूरी करनी हैं, तो शायद मैं इसे दूसरे तरीके से करूँगा। लेकिन मैं पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहूंगा और सोचूंगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।
व्यवसाय को अपनी कंपनियों के हित के लिए उन समुदायों से आगे जाना होगा जो वे सेवा करते हैं।
मैं लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कह रहा हूं, निर्विवादों पर सवाल उठाने और नए विचारों को लाने के लिए शर्मिंदा नहीं होना चाहिए
Ratan Tata motivational quotes in English
I don’t believe in taking right decisions. I take decisions and then make them right.
Don’t be serious, enjoy life as it comes.
Business need to go beyond the interest of their companies to the communities they serve.
If you want to walk fast, walk alone. But if you want to walk far, walk together.
I have always been very confident and very upbeat about the future potential of India. I think it is a great country with great potential.
I have been constantly telling people to encourage people, to question the unquestioned and not to be ashamed to bring up new ideas, new processes to get things done.
I’ve often felt that the Indian Tiger has not been unleashed.
Ups and downs in life are very important to keep us going, because a straight line even in an ECG means we are not alive.
Power and wealth are not two of my main stakes.
None can destroy iron, but its own rust can! Likewise none can destroy a person, but its own mindset can!
I admire people who are very successful. But if that success has been achieved through too much ruthlessness, then I may admire that person, but I can’t respect him.