How to Take Screenshots in Windows 10: विंडोज में स्क्रीनशॉट कैसे लें
आप सभी लोगों को कभी ना कभी Screenshots लेने की जरूरत जरूर पड़ी होगी. आपने कभी ना कभी अपने मोबाइल या कंप्यूटर का स्क्रीनशॉट जरूर लिया होगा. इस पोस्ट में हम जानेंगे की Windows 10 में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं.
स्क्रीनशॉट होता क्या है? इसकी जरूरत क्यों पड़ती है? स्क्रीनशॉट और Photo में क्या अंतर है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानेंगे.
स्क्रीनशॉट का मतलब क्या है? (What screenshot means):
screenshots कंप्यूटर स्क्रीन का image होता है जिसे graphics file के रूप में रखा जाता है. अर्थात स्क्रीन शॉट के माध्यम से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले visual का तस्वीर ले सकते हैं. जो भी स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसकी तस्वीर तैयार हो जाएगी.

ऊपर दिए हुए तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं की स्क्रीनशॉट किसे कहते हैं. यह तस्वीर मेरे कंप्यूटर के एक web browser का है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, browser में खुले हुए सारे Tab दिखाई दे रहे हैं.
स्क्रीनशॉट कैसे लें (How to take a screenshots)
ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी के साथ स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. उन्हीं में से कुछ तरीकों के बारे में जानेंगे.
पहला तरीका: Print Screen (PrtScn) की मदद से Screenshots ले
आपने जरूर देखा होगा कि कंप्यूटर के कीबोर्ड पर एक “PrtScn,” “PrntScrn,” “Print Scr,” लिखा हुआ एक key होता है. इसकी मदद से हम बहुत आसानी के साथ स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और एक फाइल में save कर सकते हैं.

स्क्रीनशॉट लेने के बाद इस image को कंप्यूटर में save कर सकते हैं या सीधे किसी भी photo editor tool में edit कर सकते हैं.

दूसरा तरीका: Snipping Tool की मदद से स्क्रीनशॉट ले
यह tool बहुत लंबे समय से windows operating system के साथ आ रहे हैं. यह सबसे पहले windows vista में इस्तेमाल किया गया था. तब से लेकर अब तक snipping tool में कोई नया feature नहीं जोड़ा गया.

फिर भी snipping tool की मदद से बहुत आसानी से स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. Windows 10 में, Snipping Tool में एक नया delay विकल्प है, जो आपको स्क्रीनशॉट pop-up menu को manage करने में मदद करेगा।
इसके लिए Snipping tool को खोलें और delay पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन सूची से, आपके स्क्रीनशॉट लेने तक प्रतीक्षा करने के लिए आप कितने सेकंड के लिए क्लिक करना चाहते हैं। इस तरह screenshots के समय का निर्धारण कर सकते हैं.

तीसरा तरीका: ShareX की मदद से स्क्रीनशॉट ले
ऐसे बहुत सारे tools मौजूद हैं जिसकी मदद से स्क्रीन सकते हैं. इसमें से ही एक tool का नाम है ShareX

ShareX की मदद से आप अपनी जरूरत के अनुसार स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. ShareX की मदद से Scrolling screenshot ले सकते हैं. यह feature इस tool को बहुत खास बनाता है.