Google Se Paise Kaise Kamaye – हिंदी में
आपने Google का नाम जरूर सुना होगा. हो सकता है की आपने गूगल पर सर्च करके इस website पर पहुंचा है.
गूगल पूरी दुनिया का सबसे बड़ा Search engine है. जिसकी मदद से हम अपनी आवश्यकता के अनुसार जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं.
क्या आपने कभी गूगल पर सर्च किया है की Google se Paise Kaise kamaye.
कहां भी जाते हैं कि – Google सब जानता है. जब आप सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे माध्यम की जानकारी मिलेगी जिसके जरिए Google se paise कमा सकते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में इंटरनेट का हमारे जीवन पर कितना प्रभाव है. कहीं ना कहीं हम अपने सारे कामों के लिए Internet पर निर्भर हैं.
अर्थात दिन प्रतिदिन Internet user की संख्या बढ़ती जा रही है और साथ-साथ इससे पैसे कमाने की संभावना भी बढ़ती जा रही है
किस इंटरनेट की दुनिया में सभी लोग Internet के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं. ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
पर इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं की Google की मदद से कैसे पैसा कमाते हैं.
हमने पहले ही बात किया है कि इंटरनेट के माध्यम से पैसा कैसे कमाते हैं. अब जानेंगे कि Make money online with Google.
आपको पता है कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. हमें कुछ भी सर्च करना होता है या किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम Google का इस्तेमाल करते हैं.
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपने जरूर गूगल पर सर्च किया होगा कि Google se Paise Kaise kamaye.
गूगल ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म को उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से हम घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
आज कुछ प्रमुख 5 platform के बारे में जानेंगे.
Youtube se Paise kaise kamaye
आज के समय में जो सबसे ज्यादा Popular Platform है उसका नाम आपने जरूर सुना होगा. वह है Youtube.
यह दुनिया का सबसे बड़ा Video search engine है. और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है.
Youtube पर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Channel बनाना होता है. इसका नाम अपने content से संबंधित रख सकते हैं.
चैनल बनाने के बाद आपको अपना चैनल को verify करना होता है जिसके लिए Email और Mobile number verification जरूरी है.
इसके बाद आप अपने पसंदीदा विषय पर video बनाकर Youtube पर डाल सकते हैं.
गूगल आपके द्वारा बनाए गए video पर Advertisement चलाता है अर्थात Ads दिखाते हैं और उससे कमाए गए पैसे का एक हिस्सा आपको देते हैं.
ऐसे बहुत सारे Youtubers हैं जो इस प्लेटफार्म की माध्यम से बहुत ही ज्यादा पैसा कमा रहे हैं.
इस प्लेटफार्म की खासियत यह है कि इस पर पैसा के साथ-साथ Name and Fame भी मिलते हैं.
जब जब भी आपको वीडियो Youtube पर Upload करें तो उसमें Title, tag, description जरूरी डालें. इससे आपके वीडियो की Ranking बढ़ती है. यह आपके वीडियो के लिए SEO का काम करता है.
इस बात का ध्यान रखें कि यूट्यूब के नए नियम के किसी भी नए Youtuber को 1000 subscriber और 4000hrs watchtime complete करने होते हैं.
इसके बाद ही आप के वीडियो पर गूगल Ads उपलब्ध कराता है. इसके लिए आपको अपने चैनल को adsense के साथ जोड़ना होता है.
Blogger se Paise kaise kamaye
Blogger का नाम आपने जरूर सुना होगा. यस गूगल का सबसे पुराना Platform है जिसके माध्यम से आप अपने knowledge को सारी दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं.
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप पढ़ सकते हैं कि ब्लॉगिंग किसे कहते हैं.
जिस तरह से गूगल video पर Ads दिखाता है ठीक उसी प्रकार यहां Article पर Ads दिखाते हैं. आप किसी भी विषय पर Blogging कर सकते हैं.
इसकी शुरुआत करने के लिए Blogger.com पर जाना होगा. इसके बाद आप अपने Gmail अकाउंट से Signin कर सकते हैं या कोई नया Google account बना सकते हैं.
आपको अपने पसंद के हिसाब से domain name चुनना होता है.
आप फ्री domain name इस्तेमाल कर सकते हैं या कोई अपना domain name भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हमेशा कोशिश करें कि आपका article मैं ढेर सारी information हो. ताकि ज्यादा से ज्यादा user इसको पसंद करें. इसमें भी seo अच्छी तरह से करें ताकि या रैंक हो सके.
किसी भी चीज के सफल होने में promotion की बहुत बड़ी भूमिका होती है.
आप अपनी पोस्ट को social media पर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें. इससे आपके कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगा.
अपने ब्लॉक को Adsense से connect करें और Blog को google adsense से approved करें.
इसके बाद Blog पर ads लगायें. अब आप Google से blog द्वारा पैसा कमाना शुरू कर सकते है.
Google adsense se Paise Kaise kamaye
Adsense एक Ads Network है.
Google की AdSense सभी प्रकार की वेबसाइटों के लिए revenue-sharing का अवसर उपलब्ध कराता है.
इसके माध्यम से गूगल अपने सारे Platform पर Ads उपलब्ध कराता है. इसके माध्यम से ही हम लोग Blogger और Youtube से पैसा कमा पाते हैं.
जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा बनाए गए Blog या video को देखता है. गूगल उसे साथ में विज्ञापन भी दिखाते हैं.
इस विज्ञापन के बदले गूगल आपको कुछ पैसे देता है. अगर कोई User किसी Advertisement पर click करता है तो Blogger को ज्यादा पैसे मिलते हैं.
हर विज्ञापन के लिए एक समान राशि उपलब्ध नहीं है. यह बहुत सारे बातों पर निर्भर करता है कि आपके Blog पर दिखाए गए विज्ञापन की कीमत कितनी होगी.
जैसे कि यह किस देश से देखा गया है, आपकी वेबसाइट पर किस तरह का article है इत्यादि.
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको Google adsense पर account बनाना होता है. यहां पर आप अपनी वेबसाइट के लिए Ads Unit बनाते हैं.
फिर गूगल आपको Ads unit code उपलब्ध कराता है जैसे आप अपने वेबसाइट पर लगाते हैं. और finally आपके वेबसाइट पर Ads दिखाई देने लगता है.
Google play store se Paise Kaise kamaye
यह गूगल का बनाया हुआ digital distribution service है. जहां पर आप अपने Android apps को Lunch या Host कर सकते हैं.
जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है. लोग ज्यादातर Internet इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे में हमारे पास Andoid Apps पैसा कमाने का एक अच्छा विकल्प है. यहां पर भी आपको अपना अकाउंट बनाना करना होता है.
अपने द्वारा बनाए गए Apps को publish करना होता है. गूगल Android apps पर Admob की मदद से विज्ञापन दिखाते हैं.
सबसे पहले app बनाने के लिए एक unique idea खोजे. ऐसी विषय पर Apps बनाएं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करें.
अपने एप्स के डिजाइन पर ध्यान दें. क्योंकि लोग ऐसे ही Application का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो सुविधा जनक हो.
एप्स बनाने के बाद उसे Play store पर Publish करें और विज्ञापन के लिए Admob का इस्तेमाल करें.
इस तरह आप अपने एंड्राइड ऐप्स अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
Adwords से पैसा कैसे कमाए
यह गूगल द्वारा बनाया गया online advertising platform है जिसकी मदद से कोई भी Advertiser अपना विज्ञापन गूगल के अलग-अलग Product पर दिखाता है.
इसकी मदद से Keyword research भी किया जाता है.
अगर आप Digital marketer बनना चाहते हैं तो इस Tool की जानकारी आवश्यक है.
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Google की मदद से पैसा कमाने के अलग तरीकों के बारे में बताएं हैं. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
हमारी कोशिश होती है कि आप तक सही जानकारी हिंदी भाषा में पहुंचा सकें.
आप अपने प्रश्न Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं.