Blogging किसे कहते हैं इसकी शुरुआत कैसे करें ?
दोस्तों इस पोस्ट में बात करेंगे Blogging के बारे में. हम जानेंगे की Blogging kya hai (What is blogging). हम किस तरह ब्लॉगिंग की शुरुआत (How to Start Blogging) कर सकते हैं. किसी भी Blog की शुरुआत करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है .
Blogging उन लोगों के लिए सही है जो Online money making करना चाहते हैं. मतलब online काम करके पैसा कमाना चाहते हैं. इस पोस्ट में हम यह भी जानेंगे की Blogging की मदद से हम किस तरह पैसे कमा सकते हैं.
Blogging पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है. आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो online blog writing करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं.
पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं कि Blog, Blogging और Blogger क्या है.
ब्लॉग क्या होता है (What is a Blog)
Blog को अक्सर WebBlog भी कहते हैं. Blog एक तरह का सूचनात्मक वेबसाइट (Informational Website) होता है जिसे एक व्यक्ति या एक ग्रुप मिलकर चलाते हैं. इसमें वह किसी विषय से संबंधित अपने विचार को रखते हैं. ब्लॉग में नवीनतम पोस्ट (Latest post) सबसे ऊपर दिखाता है. अब आप जान चुके हैं कि Blog kya hota hai.
ब्लॉग क्यों लिखते हैं (Blog Kyu Likhte Hai)
किसी भी Blog को लिखने का किसी व्यक्ति या समूह का अपना उद्देश्य होता है. कुछ लोग अपने से जुड़े किसी खास बात को blog के जरिए सभी लोग तक पहुंचाते हैं. पर अधिकांश Professional Blogger होते हैं जो blog लिखकर अच्छा खासा पैसा कमाते हैं (earn money online).
Blog के जरिए पैसा कमाने का बहुत सारा साधन है. कुछ लोग अपने ब्लॉग पर services, product, Training videos, study book आदि को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं.
अगर कोई व्यक्तिअपने ब्लॉग पर अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराता है जिससे user को नई जानकारी मिलती है. ऐसा करने से blog का Trust value बढ़ता है.
आपने देखा होगा की जिस blog पर informative and engaging posts होते हैं, वह Blog उतना ही ज्यादा पॉपुलर होता है. गूगल सर्च रैंकिंग में ऐसे blog को प्राथमिकता मिलती है.
Blog की संरचना (Blog structure)
अलग-अलग blog की संरचना भी अलग होती है. Blogger अपने पसंद के अनुसार Blog themes इस्तेमाल करते हैं. पर अधिकांश blog की संरचना में कुछ समानता होती है.
- सबसे ऊपर Header होता है . इसके साथ Menu और Search bar भी देखने को मिलता है.
- बीच में Content area होता है. इस एरिया में Latest post दिखाई देते हैं.
- Sidebar area जिसके अंदर Latest post, Popular post, Latest comment आदि को रखते हैं.
- सबसे नीचे Footer होता है. जहां पर disclaimer, privacy policy, contact पेज देखने को मिल जाता है.

Blog से पैसा कैसे कमाते हैं (Earn money from blog)
Blog से पैसा कमाने के बहुत सारे साधन है. इनमें से कुछ तरीके हैं –
- Adsense – Blog पर Google adsense का ads लगाकर
- Affiliate marketing – किसी कंपनी के Product को प्रमोट करके.
- प्रायोजित पोस्ट (Sponsored post) – किसी कंपनी या Product के बारे में अच्छी बातें लिखकर.
- Service – अपने user को किसी जरूरी service को उपलब्ध करा कर.
- Product – अपने द्वारा बनाया गया कोई study material , software, themes आदि को बेचकर.
ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है (Blog Vs Website)
अधिकांश लोग समझते हैं कि ब्लॉग और वेबसाइट हैं कोई अंतर नहीं है. पर ऐसा नहीं है. बहुत सारे लोग अपनी वेबसाइट के साथ ब्लॉक को जोड़कर रखते हैं. ऐसा करने से वह वेबसाइट और ब्लॉग को एक साथ maintain कर पाते हैं.
Blog की खास बात यह है की यह लगातार अपडेट होता रहता है. क्योंकि blogger इस पर कंटेंट अपडेट (content update )करते रहते हैं. जबकि ज्यादातर वेबसाइट पर information उपलब्ध होता है जो बहुत कम बदला जाता है.
Blog की एक और खासियत है की यह अपने user के साथ ज्यादा जुड़ा हुआ होते हैं. इस पर Blog owner अपने expertise के अनुसार लगातार पोस्ट डालता रहता है.
वेबसाइट ज्यादातर किसी कंपनी से संबंधित होते हैं और उस पर company related जानकारी होती है. जबकि Blog पर ज्यादातर informational content होते हैं होता है.
Blogging क्या है ? (What is Blogging)
Blogging मुख्य रूप से एक skill है जिसके द्वारा कोई व्यक्ति internet के द्वारा online page पर content writing करता है. इसके द्वारा आज के समय में बहुत सारे व्यक्ति हैं पूरी दुनिया में जो अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं.
Blog के द्वारा आप कितना पैसा कमा रहे हैं यह बहुत सारे बातों पर निर्भर करता है. जैसे कि आप किस भाषा में content लिख रहे हैं. किस विषय पर कांटेक्ट लिख रहे हैं. आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट को किस country के लोगों द्वारा पढ़ा जा रहा है आदि.
Blogging के popular होने का मुख्य कारण है की इस पर content लगातार अपडेट होता रहता है इसके कारण user को अच्छा लगता है. user इसके बाद से latest update बहुत आसानी से पा सकते हैं.
कंटेंट राइटर (content writer) इसकी मदद से बड़ी आसानी के साथ घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. यह use करने में भी बहुत आसान है.
अगर आप भी चाहे तो बड़ी आसानी के साथ Blog की शुरुआत कर सकते हैं.
Computer Basic के बारे में पढ़ें. इससे आप समझ सकते हैं कि Computer कैसे काम करते हैं और उसके कौन-कौन से Parts होते हैं.
Blogger क्या है
जो व्यक्ति Blog लिखते हैं उसे Blogger कहते हैं. कुछ लोग Part time blogger होते हैं और कुछ Full time blogger.
Blogger एक Blog-publishing service भी है, जो Google द्वारा provide किए जाते हैं. इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी के साथ Blog की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें ना ही तो web hosting की जरूरत होती है और ना ही कोई domain name खरीदना जरूरी है.
जिस तरह आज के समय में video platform के लिए Youtube है ठीक उसी तरह content platform के लिए Blogger है.
Blogger पर content writer का full control नहीं होता है क्योंकि इसमें hosting का मैनेजमेंट google द्वारा किया जाता है.
WordPress भी बहुत ज्यादा फेमस Content management system है, जिसकी मदद से बहुत आसानी के साथ blog की शुरुआत की जा सकती है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि WordPress का इस्तेमा 60 million websites से भी ज्यादा में हो चुका है और बड़े-बड़े Blogger के द्वारा का इस्तेमाल किया जाता है.
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाने की Blogging क्या होता है? Blogger क्या है ? Blog की मदद से online पैसे कैसे कमाए जाते हैं. आप अपने सुझाव और इससे संबंधित प्रश्न comment के माध्यम से पूछ सकते हैं. आने वाले कुछ पोस्ट में हम जानेंगे कि Blog कैसे बनाते हैं (How to create blog step-by-step).
अगर हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो उसे अपने दोस्तों के बीच जरूर share करें.